Reet vacancy 2020
Reet vacancy 2020
Reet vacancy 2020 राजस्थान का युवा वर्ग रीट वैकेंसी के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहा है रीट भर्ती 2020 में लगभग 31000 पदों पर भर्ती कराई जाएगी।REET 2020 के लिए परीक्षा 2 अगस्त को प्रस्तावित होना था | लेकिन कोरोना महामारी के चलते सभी प्रक्रियाएं लंबित हो चुकी है अब REET 2020 के लिए परीक्षा 2 सिंतबर को आयोजित होना संभावित है।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री डोटासर जी का कई बार बयान भी जारी किया गया है कि सिंतबर तक रीट की परीक्षा आयोजित हो कर रहेगी अतः अभ्यर्थी को इस कोरोना काल में नकारात्मक होने की कतई आवश्यकता नही है और ना ही ऐसे व्यक्तियों से संपर्क बनाए की परीक्षा आयोजित नही होगी। परीक्षा हर हाल में आयोजित होगी इसलिए अभ्यर्थी जोरशोर से तयारी में लगे रहे क्योकि अब वही बाजी मारेगा जो इस वक़्त में भी मेहनत करेगा।
Reet 2020 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन
- अब हम बात करेंगे कब तक रिट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा ?
रीट 2020 की भर्ती के लिए विज्ञप्ति का इंतजार राजस्थान का लगभग 10 लाख विद्यार्थी वर्ग कर रहा है कि नोटिफिकेशन कब जारी होगा तथा परीक्षा तिथि कब घोषित होगी | - पहले नोटिफिकेशन लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी होने की संभावना थी परंतु अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया है परंतु अनलॉक वन शुरू हो चुका है तो संभावित है कि जल्द ही रीट 2020 के लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगा |
- इसलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी में लगे रहे क्योंकि संभावित रूप से इसकी परीक्षा 2 सितंबर को कराई जाएगी इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा ऑफिशल साइट पर समय-समय पर रीट से संबंधित सूचना डाली जाएगी |
REET 2020 Exam date
अब तक रीट भर्ती 2020 के लिए 2 सितंबर की परीक्षा दी थी प्रस्तावित है क्योंकि लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है तो 2 सितंबर को परीक्षा आयोजित कराने के लिए बोर्ड तैयारी में जुट गया है संभावना है कि 2 सितंबर के आसपास रीट 2020 भर्ती की परीक्षा आयोजित हो सकती है |
हालांकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को 3 महीने का समय दिया जाएगा अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं 2020 रीट भर्ती के लिए विज्ञप्ति तथा परीक्षा तिथि ऑफिशल साइट पर जारी की जाएगी
रीट भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया
REET 2020 पात्रता परीक्षा है इसके लिए पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं हो सकता इसका पाठ्यक्रम यथावत रहेगा लेकिन उसकी चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जा सकता है चयन प्रक्रिया में भी रीट लेवल फर्स्ट की चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा |
लेकिन लेवल सेकंड की चयन प्रक्रिया में एक नए पेपर को जोड़ने पर विचार किया जा रहा है यानी इसका पाठ्यक्रम वही रहेगा लेकिन इसके वेटेज को या तो कम किया जाएगा एक नए पेपर को जोड़ा जाएगा जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा
रीट 2020 परीक्षा पैटर्न
रीट परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए सबसे पहले आवश्यक है कि वह पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी शुरू करें रीट 2020 परीक्षा के पाठ्यक्रम को अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं |
रीट भर्ती 2020 (लेवल वन) परीक्षा पैटर्न
- रीट लेवल वन परीक्षा पत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे
- कुल क्रमांक 150
- कुल समयसीमा 2.30 घण्टे
- नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नही है।
इसमें बाल विकास तथा शिक्षण विद्या विषय के 30 प्रश्न
भाषा 1( हिंदी /इंग्लिश /संस्कृत/ उर्दू/ पंजाबी /गुजराती) के कुल 30 प्रश्न
भाषा 2 (हिंदी /इंग्लिश/ संस्कृत/ उर्दू /पंजाबी /गुजराती) के कुल 30 प्रश्न
गणित के कुल 30 प्रश्न
पर्यावरण अध्ययन के कुल 30 प्रश्न
रीट भर्ती 2020 लेवल 2 परीक्षा पैटर्न
बाल विकास एवं शिक्षण विधियां के कुल 30 प्रश्न
भाषा 1 (हिंदी /अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत /पंजाबी /गुजराती) के कुल 30 प्रश्न
भाषा 2 (हिंदी /अंग्रेजी/ उर्दू/ संस्कृत /पंजाबी/ गुजराती) के कुल 30 प्रश्न
गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन(SS) के कुल 60 प्रश्न
रीट भर्ती 2020 मैं 31000 पर दो के लिए परीक्षा आयोजित कराई जाएगी परीक्षा संभावित रूप से 2 सितंबर 2020 को आयोजित होगी इसके पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव को लेकर बोर्ड द्वारा असमंजस की स्थिति पैदा हुई है परंतु बोर्ड द्वारा जल्द ही इसके पाठ्यक्रम पर अंतिम फैसला लेकर ऑफिशियल वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी हाल फिलहाल अभ्यर्थी पुराने परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी जारी रखें |
Rajasthan reet exam 2020 | रीट एग्जाम 2 सितंबर को आयोजित | रीट ( राजस्थान पात्रता परीक्षा )