NEET 2020 राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश प्रक्रिया NEWअपडेट A To Z जानकारी
NEET परीक्षा क्या है एंव का फुल फॉर्म ?
NEET (National Eligibility Entrance Test) राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश प्रक्रिया इसी टेस्ट के आधार पर पूरे इंडिया में एमबीबीएस एमबीबीएस की पाठ्यक्रम प्रवेश इसी के आधार पर होता है |NEET द्वारा MBBS/BDS मै सीट प्राप्त करने की महत्वपूर्ण जानकारी |
NEET परीक्षा के लिए आयु सीमा
नीट परीक्षा के लिए मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया द्वारा आयु निर्धारित की गई है जिसमें 17 वर्ष न्यूनतम वर्ष तथा 25 वर्ष अधिकतम आयु निर्धारित की गई है इसके अलावा आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष अधिक दिए हुए हैं विशेष छूट प्रदान की गई है
NEET नागरिकता के आधार पर नेट में योग्य पात्र

NEET की परीक्षा कोई भी भारतीय नागरिक एन आर आई ओ आर जी ए सिटीजन ऑफ इंडिया पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन और विदेशी नागरिक भी एस परीक्षा में भाग ले सकते हैं और यह सभी 15% अखिल भारतीय कोटे से अपना आवेदन कर सकते हैं नीट के आधार पर ही राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 15 परसेंट सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा |
NEET परीक्षा का पैटर्न
NEET परीक्षा में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान वनस्पति विज्ञान एवं प्राणी विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक सेमेस्टर को 45 अंक विभाजित किया है टोटल 180 अंक का पेपर होता है इस में माइनस मार्किंग के आधार पर उत्तर पुस्तिका की जांच की जाती है प्रत्येक प्रश्न सही होने की स्थिति में 4 अंक एवं गलत होने की स्थिति में 1 अंक काट दिया जाता है यदि कोई परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर नहीं देने की स्थिति में कोई भी अंक न दिया जाएगा ना काटा जाएगा इसी प्रकार 3 घंटे का पेपर होगा
नीट परीक्षा की तैयारी विद्यार्थी कैसे करें
1.NEET परीक्षा में विद्यार्थियों को चारों सेशन भौतिक विज्ञान प्राणी विज्ञान रसायनिक विज्ञान ए वनस्पति विज्ञान मैं विद्यार्थियों को ग्रहन अध्ययन की आवश्यकता होगी
2. सभी विषयों पर बराबर ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि सबका समान रूप से अंक विभाजन किया हुआ है प्रत्येक सेक्शन 45 अंक का है यदि कोई विद्यार्थी किसी एक सेक्शन में अधिक मजबूत है तो उसे उस सेक्शन का ध्यान दूसरे सेक्शन जिसमें विद्यार्थी कमजोर हैं उस पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता होगी
3. विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर का सहारा ले सकते हैं इंटरनेट के माध्यम से भी काफी हद तक अपनी पढ़ाई में मदद प्राप्त कर सकते हैं
4. पुराने प्रश्न पत्रों का निरंतर आल करें और पूछे गए प्रश्नों को समझने की कोशिश करें इंपॉर्टेंट प्रश्नों की खुद के नोट्स द्वारा पढ़ाई करना महत्वपूर्ण है |
medical counselling of India द्वारा सीटों का विवरण
नेट के आधार पर भारत में लगभग 660000 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए परीक्षाएं संपादित की जाती है इसमें सीटों का विवरण निम्न प्रकार है
1. All private college =25840
2. All government college=
27590
3. Neet counselling seat=
3521
4. Neet basic seat= 35461
NEET की तैयारी कैसे करें आसान टिप्स ओल्ड पेपर 2020
Medical counselling of India MCI द्वारा पूरे इंडिया में एक साथ नीट का एग्जाम होता है इसी पाठ्यक्रम के थ्रू एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों का निर्धारण किया जाता है मेरिट के आधार पर डॉक्टर बनने के पात्र विद्यार्थियों के लिए गवर्नमेंट सीट एवं प्राइवेट सीटों पर एमसीआई की आरक्षित सीटों पर विद्यार्थियों को भविष्य में एमबीबीएस की पढ़ाई एवं अपने कैरियर की शुरुआत करने का स्वर्णिम अवसर भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण परिवार स्वास्थ्य मंत्रालय NHM
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश प्रक्रिया न्यू अपडेट NEET A To Z जानकारी 2020
Neet को लेकर आपके मन में कई सारे प्रश्न होंगे अधूरी जानकारी के कारण आपको भविष्य में इसे कैसे किलर करें इसमें कौन कौन से ऑप्शन है हमारा आज का आर्टिकल आपको डॉक्टर बनने के सपने को किस तरह पूरा करना है A To Z जानकारी के साथ लिखने का प्रयास कर रहा हूं कृपया कर मेरे आर्टिकल के माध्यम से मैं मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया मैं अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए मंगल भविष्य की कामना करता हूं एवं मेरे इस लेख से आप कहां तक सहमत हैं कृपया कमेंट करके जरूर बताएं |