IBPS RRB Vacancy 2020
Introduction/Notification
IBPS RRB :- कोरोना काल के चलते हुए सरकारी बैंक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आईबीपीएस ने निकाली 9000 पदों के लिए आरआरबी भर्ती 2020आईबीपीएस द्वारा अधिसूचना जारी कर ग्रामीण बैंको आरआरबी में ऑफिस लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3 तथा असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए online आवेदन 1 जुलाई 2020 से 21 जुलाई 2020 तक किए जा सकते हैं। इस वैकेंसी द्वारा पीओ तथा क्लर्क के हजारों पदों पर भर्ती कराई जाएगी।
IBPS RRB Vacancy :-
इस भर्ती द्वारा निम्न बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती कराई जाएगी
- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
- प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक
- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
- मध्यांचल ग्रामीण बैंक
- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा यूपी बैंक
- आर्यवर्त बैंक लखनऊ
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
IBPS RRB भर्ती कराने वाली संस्था — Institute of Banking Personnel Selection
IBPS RRB VACANCY में पदों की संख्या —लगभग 9000
IBPS RRB VACANCY 2020 पद नाम — Office assistant, office scale 1,2,3
IBPS RRB VACANCY 2020 की कुछ महत्वपूर्ण तारीखे
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इस फॉर्म के लिए आवेदन करना काफी आसान है बजाय अन्य परीक्षा फॉर्म के इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के कुछ आसान चरणों को फॉलो करके अपना फॉर्म भरना है:
- शुरू 1 जुलाई 2020 अंतिम तिथि — 21 जुलाई 2020
- IBPS RRB pre exam एडमिट कार्ड जारी — 12 अगस्त 2020
- आईबीपीएस आरआरबी प्री एग्जाम डेट — 24 – 29 August 2020
- आईबीपीएस आरआरबी प्री रिजल्ट — अक्टूबर 2020
- IBPS RRB Mains admit card जारी — नवंबर 2020
- आईबीपीएस आरआरबी मेंस एग्जाम डेट — नवंबर 2020
- IBPS RRB mains result — दिसंबर 2020
Age Limit
- आईबीपीएस आरआरबी में ऑफिस असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है यानी 2 जुलाई 1992 से पहले तथा 1 जुलाई 2002 के बाद का कोई भी उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र नहीं होगा।
- Officer scale 3 senior manager पद के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
- Office scale 2 के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
- Office scale 1 के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है
- अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान करने का प्रावधान है उसी प्रकार ओबीसी तथा दिव्यांग वर्ग को आयु सीमा में क्रमशः 3 वर्ष तथा 10 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
Office assistant–किसी भी विषय से मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूर्ण किया है साथ ही कंप्यूटर की जानकारी भी हो।
Office level 1-किसी भी स्क्रीम से ग्रेजुएशन तथा कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी
Office level 2 (general banking office manager) –किसी भी विषय में ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त हो
Office scale 3 -किसी भी विषय में ग्रेजुएशन में 50% अंक प्राप्त हो।
IBPS RRB VACANCY चयन प्रक्रिया
Office assistant–ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए चयन प्रक्रिया दो परीक्षाएं कराई जाएगी जिनमें से एक प्री तथा दूसरी मेंस होगी।
प्री परीक्षा केवल क्वालिफाइड एग्जाम होगा मुख्य रूप से चयन मेंस परीक्षा के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट जारी करके होगा।
Office Scale 1 पदों पर चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का मेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा तथा बाद में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
Officer Scale 2 & 3 में चयन प्रक्रिया के लिए सिंगल लेवल परीक्षा आयोजित कराई जाएगी इस परीक्षा के अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा तथा अंतिम मेरिट लिस्ट जारी करके चयन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दोस्तों आज हमने एक और नए सरकारी एग्जाम के बारे में जानकारी प्राप्त की यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप हमारे साथ बने रहिए हम इसी तरह से आपको अलग-अलग प्रकार के सरकारी परीक्षा है और अन्य उपयोगी जानकारी से समय-समय पर अपडेट कर आते रहेंगे
Post Office Bharti Rajasthan 2020
Hi, this is Leonrad.
Today I have good news for you, witch you can get $30 free bonus in a minute.
All you have to do is to register Vera & John online casino link below and that’s it.
You can register by free e-mail and no need kyc.
Registration form
https://www3.samuraiclick.com/go?m=28940&c=34&b=926&l=1
After you get your free bonus, play casino and make money!
Many people sent me thanks mail because they won more than $2,000-$10,000
by trusting me.
Don’t miss this chance and don’t for get that your chance is just infront of you.
Get free bonus and win your life!
You can with draw your prize by Bitcoin, so If you need best crypto debit card, try Hcard.
https://bit.ly/31zTBD0
It is Mastercard brand and you can exchange your crypto by Apps.
Hcard cost you $350 + shipping, but it will definitely worth.
This is how rich people always get their profits.
So, if you wanna win your life for free, do not miss your last chance.
Thank you
Leonrad Garcia.