राजस्थान होमगार्ड स्वयंसेवक भर्ती 2020
राजस्थान होमगार्ड भर्ती : 8 वीं या 10 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका राजस्थान गृह रक्षा विभाग ने निकाली 2500 पदों के लिए होमगार्ड भर्ती |
होमगार्ड 2020 की इस वैकेंसी में 2500 पदों के लिए आवेदन
प्रक्रिया 7 अप्रैल 2020 से शुरू की जानी तय की गई थी परंतु कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण लोग डाउन होने से इसे स्थगित कर दिया गया अब इसके लिए आवेदन 10 जून से प्रारंभ होंगे जो कि 9 जुलाई रात 12:00 बजे तक किए जाएंगे |
राजस्थान होमगार्ड विभाग के महानिदेशक राजीव दासोत ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि देश में लोग डाउन के चलते हैं इसे अप्रैल में डाल दिया गया था लेकिन अब होमगार्ड भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10 जून से 9 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने हेतु योग्यता |

शैक्षणिक योग्यता—
मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं या दसवीं पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन के लिए पात्र होंगे |
शारीरिक योग्यता—
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊंचाई
पुरुषों की 168 सैंटीमीटर
महिलाओं की 152 सेंटीमीटर
छाती पुरुषों की 81 से 86 सेंटीमीटर
महिलाओं का 74.5 किलोग्राम
आयु सीमा—
राजस्थान होमगार्ड भर्ती 2020 मैं न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष की उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं इसमें आयु की गणना के लिए 1 अप्रैल 2020 को आधार वर्ष माना गया है |
अन्य योग्यता—
आवेदक किस जिले से आवेदन कर रहा है उस संबंधित जिले का वह गत 3 वर्ष का निवासी होना अनिवार्य है यानी संबंधित जिले के मूल निवासी के साथ भर्ती केंद्र या उप केंद्र से संबंधित नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद/ तहसील में पिछले 3 वर्ष से निवास कर रहा हो।
Rajasthan reet exam 2020 | रीट एग्जाम 2 सितंबर को आयोजित | रीट ( राजस्थान पात्रता परीक्षा ) ||
आवेदन कैसे करें?
- आवेदन से पूर्व आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवार की एसएसओ आईडी होना अनिवार्य है क्योंकि आवेदन करते समय एसएसओ आईडी मांगी जाएगी |
- एसएसओ आईडी बनाने के लिए संबंधित वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID बना ले।
- SSO ID बनाने के पश्चात उम्मीदवार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट
- https://home.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें तथा अपनी सभी पर्सनल डीटेल्स को सावधानीपूर्वक भर के अन्य डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर आवेदन शुल्क जमा करा कर सबमिट कर सकते हैं।
- यदि उम्मीदवार के पास ऑनलाइन कब आवेदन करने हेतु संसाधन नहीं है तो वह ईमित्र किओस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं
- वहां जाकर अपनी एसएसओ आईडी ईमित्र किओस्क को दें तथा ₹30 का शुल्क व 18% जीएसटी देखकर अपने आवेदन करा सकते हैं
- आवेदन ऑनलाइन रूप से ही किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए official website http://home.rajasthan.gov.in पर जाकर देखें।
आवेदन शुल्क—
सामान्य वर्ग के लिए— ₹200
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए—₹200
अनुसूचित जाति जनजाति के लिए—₹175

वेतनमान (पे स्केल)—
7 वें वेतन आयोग के अनुसार अनुमानित रूप से 5100 से 20200 रुपए तक वेतन मानदेय होगा होमगार्ड में चयनित लाभार्थी को ₹693 प्रतिदिन के हिसाब से तथा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को ₹590 प्रतिदिन के हिसाब से दे होंगे |
चयन प्रक्रिया—
- शारीरिक दक्षता परीक्षण में पुरुषों के लिए 1000 मीटर दौड़ होगी
- इस दौड़ को 3 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करने पर 15 अंक
- 3 मिनट 20 सेकेंड में पूरी करने पर 23 अंक
- 3 मिनट 10 सेकंड मे पूरी करने पर 30 अंक प्राप्त होंगे
- महिला वर्ग के लिए 800 मीटर की दौड़ होगी जिसमें इस दौड़ को
- 4 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करने पर 15 अंक
- 3 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करने पर 23 अंक
- तथा 3 मिनट 20 सेकेंड में पूरी करने पर पूरे 30 अंक प्राप्त होंगे
NCC certificate प्राप्त उम्मीदवारों को 8 अंक मिलेंगे जिसे निम्न वर्गों में बांटा गया है
ए सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों को 4 अंक
बी सर्टिफिकेट उम्मीदवारों को 6 अंक
सी सर्टिफिकेट उम्मीदवारों को 8 अंक प्राप्त होंगे
Computer certificate उम्मीदवारों को 3 अंक
IIT सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार को 2 अंक
खेल प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवारों में
नेशनल लेवल के खिलाड़ी को 4 अंक
स्टेट लेवल के खिलाड़ी को 2 अंक प्राप्त होंगे
Scout certificate प्राप्त उम्मीदवारों को
- राष्ट्रपति प्रमाण पत्र पर 5 अंक
- राज्य प्रमाण पत्र पर 3 अंक
- तृतीय श्रेणी के प्रमाण पत्र पर 2 अंक मिलेंगे |
Driving licence में 5 अंक
जिसमें हेवी लाइसेंस पर पूरे 5 तथा लाइट लाइसेंस पर 3 अंक मिलेंगे |
Rajasthan 2020 Home Guard Jobs ||2500 राजस्थान होमगार्ड भर्ती Notification …